किडनी का काम हमारे शरीर से वेस्ट मटेरियल को बाहर निकालना और शरीर से ब्लड की सप्लाई को बैलेंस करना है।
Image Source : social जब किडनी पर जरूरत से ज्यादा प्रेशर पड़ता है तो कई बार इसके फेल होना का खतरा बढ़ जाता है। चलिए बताते हैं वो कौन सी आदतें हैं।
Image Source : social कम पानी पीने से किडनी पर बुरा प्रभाव पड़ता है। खून साफ करने और वेस्ट पदार्थों को शरीर से निकालने में पानी सबसे ज़रूरी होता है और यह काम किडनी करती है।
Image Source : social कम नमक खाएं, अधिक नमक खाने से शरीर में सोडियम की मात्रा बढ़ जाती है। इस वजह से किडनी पर बुरा असर पड़ता है।
Image Source : social सिगरेट और शराब का सेवन करने से ब्लड का फ्लो स्लो हो जाता है। जिस वजह से किडनी की कार्यक्षमता कम हो जाती है।
Image Source : social देर तक पेशाब रोकने से आगे चलकर यह किडनी को भारी नुकसान पहुंचाता है। लम्बे समय तक रोककर न रखें।
Image Source : social कई लोग थोड़ा भी दर्द होने पर पेनकिलर खा लेते हैं, जो शरीर और किडनी के लिए बहुत ही नुकसानदेह है।
Image Source : social Next : जानें सर्दियों में गर्म पानी पीने से आपको फायदा होगा या नुकसान?