हाई कार्ब्स से भरपूर ये फूड्स हैं आपके लिए हेल्दी, डाइट में तुरंत करें शामिल

हाई कार्ब्स से भरपूर ये फूड्स हैं आपके लिए हेल्दी, डाइट में तुरंत करें शामिल

Image Source : social

कार्बोहाइड्रेट को सेहतमंद शरीर का दुश्मन कहा गया है। दरअसल ज्यादा मात्रा में कार्ब्स खाने से मोटापा, कोलेस्ट्रॉल बढ़ना, पाचन से जुड़ी समस्याओं के साथ डायबिटीज, हार्ट अटैक, हाई ब्लड प्रेशर जैसे गंभीर रोगों का खतरा बढ़ जाता है.

Image Source : social

लेकिन क्या आप जानते हैं ये कुछ हाई कार्ब्स फूड्स आपकी सेहत के लिए बेहतर हैं। चलिए बताते हैं वे हाई कार्ब्स से भरपूर कौन से फूड्स हैं जो आपके लिए फायदेमंद हैं।

Image Source : social

फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए क्विनोआ बेहद पॉपुलर हुआ है। इसमें भरपूर मात्रा में कार्ब्स पाया जाता है। पके हुए क्विनोआ में 70% कार्ब्स होते हैं, जो इसे हाई कार्ब फूड बनाते हैं.

Image Source : social

ओट्स हमारी सेहत के लिए कितना फायदेमंद है ये तो हम सब जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं यह भी एक हाई कार्ब्स फ़ूड है। कच्चे ओट्स में 70% कार्ब्स होते हैं।

Image Source : social

एक केले में लगभग 31 ग्राम कार्ब्स होते हैं। केले पोटेशियम और विटामिन बी 6 और सी में भी काफी रिच होते हैं, और उनमें कई फायदेमंद कंपाउंड होते हैं। पतले लोगों के लिए यह एक बेहतरीन हाई कार्ब्स से भरपूर फ्रूट है।

Image Source : social

पके हुए शकरकंद में लगभग 20.7 ग्राम कार्ब्स होते हैं इसमें विटामिन ए, विटामिन सी और पोटेशियम का एक रिच सोर्स है

Image Source : social

संतरा एक पॉपुलर साइट्रस फ्रूट है, ये मुख्य रूप से पानी से बने होते हैं और 100 ग्राम संतरे में लगभग 15 ग्राम कार्ब्स से बने होते हैं। संतरा भी फाइबर का अच्छा स्रोत है।

Image Source : social

Next : बस 1 चम्मच अजवाइन, निकाल देगा हड्डियों में जमा यूरिक एसिड