ठंड से अपना बचाव करने के लिए पोषक तत्वों से भरपूर इन कुछ चीज़ों को डाइट में शामिल करें। इनका सेवन करने से शरीर में हीट जनरेट होगी और ठंड नहीं लगेगी।
Image Source : social हरी सब्जियां जैसे पालक, ब्रोकोली और बथुआ विटामिन सी के बेहतरीन स्रोत हैं, जो प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाते हैं और आपके शरीर को इस मौसम में गर्म रखते हैं
Image Source : social विटामिन सी से भरपूर संतरे, कीवी, अंगूर और नींबू जैसे खट्टे फल आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली और आपके मूड दोनों को बेहतर बनाता है।
Image Source : social सर्दियों के मौसम में तिल और गुड़ खाना काफी फायदेमंद माना जाता है. इन दोनों की तासीर बेहद गर्म है जो इस ठंड के मौसम में आपको वार्म रखने का काम करेगी।
Image Source : social ड्राई फ्रूट्स खाने से शरीर को एनर्जी ही नहीं मिलती है बल्कि गर्मी भी मिलती है इसलिए इस ठंड के सीज़न में आप रोज़ाना बादाम, किशमिश, मूंगफली, काजू और अखरोट का सेवन करें।
Image Source : social अगर आप मांसाहारी हैं तो सर्दियों के महीनों में आप विटामिन डी से भरपूर सैल्मन मछली, अंडे, फोर्टिफाइड अनाज, दूध, मांस का सेवन जमकर करें।
Image Source : social Next : ज्यादा लौंग खाने से शरीर पर क्या असर पड़ता है?