कमजोर आंखों को तेज बनाते हैं ये ड्राई फ्रूट्स, डाइट में करें शामिल

कमजोर आंखों को तेज बनाते हैं ये ड्राई फ्रूट्स, डाइट में करें शामिल

Image Source : social

लगातार मोबाइल और लैपटॉप देखने, सोशल मीडिया स्क्रॉल करने और अनहेल्दी डाइट के कारण आंखों की रोशनी कमजोर होने लगती है।

Image Source : social

ऐसे में आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए आप अपने डाइट में इन ड्राई फ्रूट्स को शामिल करें। इनके सेवन से आपकी आंखों की रोशनी बेहतर होगी।

Image Source : social

रोज़ाना बादाम खाने से सिर्फ दिमाग ही तेज नहीं होता बल्कि आंखों की रोशनी भी तेज होती है। साथ ही आंखों में होने वाली बाकी दिक्कतों में भी कई हद तक फायदेमंद हैं।

Image Source : social

एप्रिकॉट में मौजूद बीटा-कैरोटीन आंखों की एजिंग को धीमा करता है। इसलिए अपनी आँखों की रौशनी के लिए सूखे हुए एप्रिकॉट खाना चाहिए।

Image Source : social

अखरोट को खाने पर आंखों की सेहत भी दुरुस्त होती है। यह खासतौर से आंखों के आसपास की मांसपेशियों में उठ रहे दर्द को दूर करता है।

Image Source : social

मूंगफली में मैग्नीशियम, फोलेट और विटामिन ई पाए जाते हैं, जो आंखों की सेहत के लिए काफी अच्छा होता है

Image Source : social

काजू में मौजूद ओमेगा फैटी एसिड, मैग्नीशियम और विटामिन ई आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद करता है।

Image Source : social

Next : बिना काटे कैसे पहचानें मीठा पपीता, खरीदते समय ध्यान दें ये बातें!