Symptoms of Kidney Stone: कमर दर्द सहित शरीर में ये लक्षण दिखें तो समझें किडनी में हो गई है पथरी

Symptoms of Kidney Stone: कमर दर्द सहित शरीर में ये लक्षण दिखें तो समझें किडनी में हो गई है पथरी

Image Source : FREEPIK

अचानक कमर या पेट में बहुत तेज दर्द होना किडनी में स्टोन होने का संकेत हो सकता है। ज्यादातर यह दर्द पसलियों के नीचे होता है।

Image Source : FREEPIK

अगर आपके हाथ-पैरों मे सूजन हो गए हैं तो यह भी पथरी का लक्षण हो सकता है।

Image Source : FREEPIK

जल्दी थकान होना भी किडनी की बीमारी का आम लक्षण हो सकता है।

Image Source : FREEPIK

यदि आपको तेज बुखार के साथ कंपकपाने वाली सर्दी सी लग रही है तो यह भी किडनी में पथरी होने का संकेत है।

Image Source : FREEPIK

किडनी स्टोन का सबसे बड़ा लक्षण पेशाब में खून आना हो सकता है। ऐसे में पेशाब में खून आने पर तुरंत डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए। बार-बार उल्टी आना भी किडनी स्टोन की ओर इशारा कर सकता है।

Image Source : FREEPIK

Next : Dengue की वजह से घट गई है प्लेटलेट्स? इन चीजों को डाइट में करें शामिल