हाई बीपी बढ़ने के लक्षण क्या होते हैं?

हाई बीपी बढ़ने के लक्षण क्या होते हैं?

Image Source : social

बीपी हाई होने पर शरीर कई तरह के संकेत देता है। चलिए आपको बताते हैं ब्लड प्रेशर बढ़ने पर शरीर में किस तरह के लक्षण दिखते हैं?

Image Source : social

अगर आपकी सांस हमेशा फूलती रहती है या वॉक करते समय भी सांस फूलने लगती है तो ये हाई बीपी का लक्षण है।

Image Source : social

हाई बीपी में सिरदर्द बहुत होता है। जब बीपी बढ़ा हुआ होता है तो धड़कने तेज हो जाती हैं जिससे घबराहट होती है और फिर सिर में तेज दर्द होता है।

Image Source : social

हाई बीपी होने पर लोग ज़्यादातर समय थका हुआ महसूस करते हैं। अगर आपको अक्सर घबराहट या बेचैनी होती है तो हो सकता है कि बीपी बढ़ा हुआ हो।

Image Source : social

अगर आपको हर छोटी बड़ी बात पर गुस्सा आता है और आप हमेशा चिड़चिड़े रहते हैं तो ये हाई बीपी की वजह से हो सकता है।

Image Source : social

एक्सपर्ट का मानना है कि उच्च रक्तचाप के कारण नाक से खून आ सकता है। ऐसी स्थिति में आपको सावधान हो जाना चाहिए।

Image Source : social

अगर आपको अचानक से धुंधला दिखाई दे रहा है या नज़र कमजोर हो गयी है तो यह भी हाई बीपी का एक कारण हो सकता है।

Image Source : social

अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण महसूस हो तो आपको बिना देरी किए डॉक्टर से मिलना चाहिए

Image Source : social

Next : पैदा हुई विटामिन बी6 की कमी, तो जरूर खाएं ये फल