गर्मियों में करौंदे को फल और सब्जी दोनों तरह से खाया जाता है।
Image Source : freepik करोंदे का जूस सेहत के लिए फायदेमंद होता है।
Image Source : freepik करौंदा, सफेद और गुलाबी रंग का होता है।
Image Source : freepik करौंदा में कैल्शियम की अच्छी मात्रा होती है, जो हड्डियों के लिए जरूरी है।
Image Source : freepik करौंदा में प्रोंथोसाइनिडिन (Proanthocyanidins) होता है, ये कैंसर की कोशिकाओं को बढ़ने से रोकता है।
Image Source : freepik करौंदा में विटामिन C और A होता है, जिससे बाल और स्किन अच्छी होती है।
Image Source : freepik करौंदा में फाइबर की मात्रा अधिक होती है इसलिए ये वजन घटाने में भी मददगार होता है।
Image Source : FREEPIK करौंदा कोलेस्ट्रॉल के लेवल को भी कंट्रोल में रखता है।
Image Source : FREEPIK Next : यूरिक एसिड कंट्रोल करने के लिए खाएं ये सब्जी