किन लोगों को भुना चना नहीं खाना चाहिए?

किन लोगों को भुना चना नहीं खाना चाहिए?

Image Source : social

चना प्रोटीन और फाइबर से भरपूर ऐसा सुपरफूड है जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है।

Image Source : social

चना का सेवन करने से शरीर की कई गंभीर समस्याएं दूर रहती हैं इसलिए ज़्यादातर लोग इसका सेवन स्नैक्स के रूप में करते हैं।

Image Source : social

लेकिन क्या आप जानते हैं ये सुपरफूड भी कुछ लोगों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। जानते हैं किन लोगों को चना नहीं खाना चाहिए?

Image Source : social

अगर चना खाते खुजली, या फिर एलर्जी की समस्या हो रही है तो इसे खाने से बचना चाहिए।

Image Source : social

चना खाने के बाद अगर आपको पेट दर्द, गैस या बदहजमी की शिकायत होती है तो आपको चना खाने से बचना चाहिए।

Image Source : social

अगर आप यूरिक एसिड या अर्थराइटिस के मरीज हैं तो चने का सेवन न करें। यह प्यूरिन से भरपूर होता है जो आपकी इस समस्या को बढ़ा सकता है।

Image Source : social

पथरी के मरीजों को भी चना नहीं खाना चाहिए। इसमें मौजूद ऑक्सालेट पथरी की समस्या को ट्रिगर कर सकते हैं।

Image Source : social

Next : हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए क्या खाना चाहिए?