पोषक तत्वों से भरपूर बादाम सेहत के लिए फायदेमंद माने जाते हैं। इनका सेवन करने से दिल की सेहत दुरुस्त होती हैं और हड्डियां मजबूत होती हैं।
Image Source : social लेकिन गुणों से भरपूर बादाम का सेवन क्या गर्मियों के मौसम में भी करना चाहिए? चलिए हम आपको बताते हैं
Image Source : social बादाम खाने से हमारा दिमाग बेहद तेज होता है ये तो हम सब जानते हैं लेकिन गर्मी के इस मौसम में बादाम खाने से बचना चाहिए।
Image Source : social बादाम की तासीर गर्म होती है और ऐसे में गर्मी के मौसम में बादाम खाने से बॉडी में हीट जनरेट होती है जो हमारी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है।
Image Source : social गर्मी में सूखे बादाम खाने से आपको पेट से जुड़ी समस्यांए जैसे अपच, बदहजमी, कब्ज और गैस की समस्या हो सकती है।
Image Source : social अगर आपको बादाम का सेवन करना ही है तो आप उसे कम से कम 7 से 8 घंटे भिगोकर रखें उसके बाद खाएं।
Image Source : social इस उमस भरे मौसम में आप एक दिन में 2 से 3 ही भीगे हुए बादाम का सेवन करें
Image Source : social Next : आर्टरीज में ब्लॉकेज के वार्निंग साइन, दिखते हैं ये लक्षण