सलाद हमारे शरीर को जरूरी पोषक तत्व प्रदान करता है। लेकिन क्या आप सलाद खाने के सही तरीके के बारे में जानते हैं?
Image Source : social ज़्यदातर लोगों की सलाद में नमक मिलाकर खाने की आदत होती है। बिना नमक के उन्हें सलाद फीका लगता है। चलिए आज हम आपको बताते हैं सलाद में नमक मिलाकर खाना चाहिए या नहीं?
Image Source : social बता दें सलाद में नमक मिलाकर नहीं खाना चाहिए। सलाद के ऊपर से नमक डालने से शरीर में सोडियम की मात्रा बढ़ती है जिससे बीपी बढ़ सकती है।
Image Source : social अगर आप अपने सलाद के ऊपर नमक डालते हैं, तो इससे हाई ब्लड प्रेशर, पसीना आना और चक्कर आने की समस्या हो सकती है।
Image Source : social नमक खाने से शरीर में कैल्शियम की मात्रा भी कम होने लगती और हड्डियां कमजोर पड़ने लगती है।
Image Source : social सलाद या रायते में ऊपर से नमक डालकर खाने से डाइजेस्टिव एंजाइम को नुकसान पहुंचता है और पाचन क्रिया भी धीमी होती है।
Image Source : social अगर आप रोजाना एक चम्मच से ज्यादा नमक का सेवन करते हैं तो इससे आपको नींद से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।
Image Source : social अगर आपको सलाद में नमक खाना ही है तो आप काला या सेंधा नमक मिला सकते हैं। इन दोनों नमक में लो सोडियम पाया जाता है।
Image Source : social Next : लो बीपी के मरीजों के लिए बेस्ट हैं ये 8 फूड्स