सोते समय मुंह से लार क्यों टपकती है? वजह जानकर उड़ जाएगी नींद

सोते समय मुंह से लार क्यों टपकती है? वजह जानकर उड़ जाएगी नींद

Image Source : freepik

सोते समय मुंह से लार निकलने की समस्या बच्चों में ही नहीं बल्कि व्यस्कों में भी होती है।

Image Source : freepik

पेट में गैस बनने से या फिर एसिड रिफ्लक्स से शरीर में Esophagosalivary उत्तेजित होता है जिस वजह से लार ज्यादा बनने लगती है।

Image Source : freepik

किसी चीज से अगर आपको एलर्जी है तो मुंह से सोते वक्त लार बह सकती है।

Image Source : Freepik

कई बार देखा गया है कि संक्रमण से लार टपकने की समस्या पैदा हो जाती है।

Image Source : freepik

एसिडिटी की ज्यादा समस्या होने पर मुंह से सोते वक्त लार निकलने की समस्या हो सकती है।

Image Source : freepik

स्लीप एपनिया की समस्या से ग्रसित लोगों को भी सोते वक्त लार निकलने की दिक्कत हो सकती है।

Image Source : freepik

न्यूरोलॉजिकल कंडीशन में भी मांसपेशियों पर कंट्रोल रखना मुश्किल हो जाता है, जिस कारण मुंह से लार टपकने लगती है।

Image Source : freepik

ऑटिज्म की समस्या से ग्रसित लोगों को भी सोते वक्त लार निकल सकती है।

Image Source : freepik

अगर आपको सोते वक्त लार की समस्या अक्सर होती है तो जल्द से जल्द डॉक्टर से परामर्श लें।

Image Source : freepik

Next : गर्मियों में इन कारणों से हो सकता है बुखार