पर्याप्त नींद न मिल पाना या थकान की वजह से आंखों के नीचें डार्क सर्कल आने लगते है।
Image Source : freepik शरीर में आयरन की कमी होने से भी डार्क सर्कल्स और झुर्रियां बढ़ती हैं।
Image Source : freepik विटामिन A,C, और E आदि की कमी से भी डार्क सर्कल्स हो सकता है, सप्लीमेंट के लिए डॉक्टर की सलाह लें।
Image Source : freepik शरीर में पानी की कमी होने से भी डार्क सर्कल्स होने लगते हैं।
Image Source : freepik ज्यादा धूप में रहने से स्किन पर पिगमेंटेशन बनता है और आंखों के आस-पास काले घेरे बन जाते हैं।
Image Source : freepik हार्मोनल बदलावों की वजह से भी डार्क सर्कल्स हो सकते हैं।
Image Source : freepik Next : डायबिटीज के मरीज बेझिझक खा सकते हैं ये चीजें