अनार सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। अनार खाने से आपको सेहत से जुड़े क्या फायदे होंगे चलिए जानते हैं।
Image Source : social अनार खाने से हड्डियां मजबूत होती हैं। अनार का बीज शरीर में कोर्टिसोल हार्मोन के स्तर को कम करता है और मांसपेशियों की ताकत बढ़ाता है।
Image Source : social अनार पोटैशियम से भरपूर होता है साथ ही इसके सेवन से ब्लड वेसल्स में कोलेस्ट्रॉल नहीं जमते हैं। जिस वजह से आप दिल की बीमारी कोसों दूर रहते हैं।
Image Source : social अगर आपके शरीर में खून की कमी है तो तुरंत अनार का सेवन शुरू कर दें। इसमें भरपूर मात्रा में आयरन पाया जाता है इसके सेवन से आपका हीमोग्लोबिन लेवल बढ़ जाएगा।
Image Source : social अनार को आग में भूनकर उसके रस को निकालकर उसमें अदरक का रस या थोड़ी सी सोंठ मिलाकर सोते समय लेने सेसर्दी-ज़ुकाम खासकर एलर्जिक साइनोसाइटिस और राइनाइटिस में बहुत फायदा होता है।
Image Source : social अनार को खाने से दांत मजबूत होते हैं और स्किन भी निखरती है। इसमें पाया जाने वाला विटामिन सी त्वचा को सेहतमंद बनाता है। अनार के बीजों के सेवन से मसूड़े संक्रमण से बचे रहते हैं।
Image Source : social अनार का जूस पीने से स्किन की बाहरी लेयर सुरक्षित रहती है और यह चर्म रोगियों के लिए भी बहुत लाभकारी है।
Image Source : social Next : कोहरे में मॉर्निंग वॉक करनी चाहिए या नहीं, जानें डॉक्टर की राय