सांसों पर भारी ना पड़े प्रदूषण, इन पौधों से मिलेगी भरपूर ऑक्सीजन

सांसों पर भारी ना पड़े प्रदूषण, इन पौधों से मिलेगी भरपूर ऑक्सीजन

Image Source : Freepik

बोस्टन फर्न- ये इनडोर प्लांट देखने में तो खूबसूरत होता ही है, साथ ही घर में ऑक्सीजन लेवल भी बनाए रखता है।

Image Source : Boston Fern Plant

फ्लेमिंगो लिली- ये लाल फूल वाला शो प्लांट भरपूर मात्रा में आक्सीजन देता है।

Image Source : Freepik

मनी प्लांट- मनी प्लांट लोग घर में समृद्धि के लिए लगाते हैं, लेकिन ये हवा को शुद्ध रखने में काफी मददगार है।

Image Source : Money plant

स्नेक प्लांट- स्नेक प्लांट को जहां वास्तु के अनुसार शुभ माना जाता है, वहीं ये ऑक्सीजन का भी बढ़िया स्रोत है।

Image Source : Snake Plant Benefits

एरिका पाम- ये ऐसा इनडोर प्लान्ट है जो घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ आपके फैंफड़ों को ताजी हवा देता है।

Image Source : Areca palm

तुलसी- तुलसी का पौधा हवा को साफ करता है, साथ ही ये आयुर्वेदिक गुणों से भी भरपूर है।

Image Source : Tulsi

Next : Weight Loss: वजन कम करने के लिए इन डिटॉक्स ड्रिंक्स का सेवन करें