अक्सर किचन में काम करते वक्त लोगों के हाथ जल जाते हैं
Image Source : Freepik जलन शांत करने के लिए लोग बर्फ या फिर पेस्ट लगा लेते हैं
Image Source : Freepik एम्स की डॉक्टर ने जली स्किन पर बर्फ लगाने के नुकसान बताए हैं
Image Source : Freepik बर्फ लगाने से उस जगह ब्लड फ्लो रुक जाता है और जलन कम होती है
Image Source : Freepik लेकिन ब्लड वेसेल्स सिकुडने से जले का घाव भरने में देरी होती है
Image Source : Freepik वहीं पेस्ट लगाने से जले में इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है
Image Source : Freepik ये दोनों चीजें जलने के बाद घाव के हीलिंग प्रोसेस को रोकती हैं
Image Source : Freepik जलने के बाद 15-20 मिनट ठंडे पानी में हाथ या दूसरे हिस्से को रखें
Image Source : Freepik इसके बाद एलोवेरा जेल या नारियल का तेल लगा सकते हैं
Image Source : Freepik Next : सेहत की मजबूती के लिए बेहद फायदेमंद है ये शेक