पैरों में ब्लॉकेज असल में Peripheral nerve block की बीमारी है जिसमें पैरों की नसें ब्लॉक हो जाती हैं।
Image Source : social दरअसल, इस स्थिति में पैरों कें अदर कहीं खून का थक्का जम जाता है और ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित रहता है।
Image Source : social ये असल में नसों में कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने की वजह से होता है।
Image Source : social इसके अलावा स्मोकिंग और तंबाकू जैसी चीजों का नशा करने वालों में भी ये दिक्कत देखी जाती है।
Image Source : social नींद की कमी और हाइपरटेंशन की वजह से भी पैर की नसें ब्लॉक हो जाती हैं।
Image Source : social जब पैरों की नसों में ब्लॉकेज की समस्या होती है तो हमारे पैर ठंडे पड़ जाते हैं।
Image Source : social पैर हर कुछ घंटे पर सो जाते हैं।
Image Source : social इतना ही नहीं पैरों की नसों में ब्लॉकेज की वजह से तलवों में जलन होती है और चलने में दिक्कत होती है।
Image Source : social इसके अलावा पैरों में ब्लॉकेज की समस्या से हमेशा आपके पांव में सूजन रह सकती है। तो, ऐसे में डॉक्टर को दिखाएं। गंभीर होने पर सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है।
Image Source : social Next : आंवला और एलोवेरा जूस मिलाकर पीने से क्या फायदे होते हैं?