बेकार नहीं है दूब घास! सेहत के लिए इन खास गुणों का पिटारा

बेकार नहीं है दूब घास! सेहत के लिए इन खास गुणों का पिटारा

Image Source : social

दूब घास कसैले स्वाद वाला पर हल्का और मासूम सा घास होता है।

Image Source : social

ये एंटी सेप्टिक गुणों वाला है जो स्किन की कई समस्याओं में फायदेमंद है।

Image Source : social

ये पित्त की समस्याओं को कम करने में मददगार है।

Image Source : social

दूब घास को मिश्री के साथ मिलाकर पीने से एसिडिटी कम होती है।

Image Source : social

दूब घास का सेवन प्लेटलेट्स की कमी को दूर करने में मददगार है।

Image Source : social

एनीमिया की समस्या में दूब घास का काढ़ा पीना फायदेमंद है।

Image Source : social

मुंह के छाले होने पर आप दूब घास को छाछ में मिलाकर पी सकते हैं।

Image Source : social

बवासीर की समस्या में फाइबर और रफेज से भरपूर दूब घास का सेवन इस समस्या में फायदेमंद है।

Image Source : social

अंत में, दूब घास से आप एंटीमाइक्रोबिल जूस बनाकर पी सकते हैं जो सेहत के लिए फायदेमंद है।

Image Source : social

Next : गहरी नींद पाने का सबसे आसान तारीका, करें ये काम