वजन कम करने के लिए ज़्यादातर लोग स्नैक्स में मखाने या मुरमुरा खाना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है इन दोनों में ज़्यादा हेल्दी और लो कैलोरी फ़ूड कौन सा है। चलिए हम आपको बताते हैं
Image Source : social मखाने प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। इनका सेवन करने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है और आप ओवरईटिंग से बचते हैं।
Image Source : social मखाने में मौजूद फाइबर पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है। वहीं, इसमें फैट और कैलोरी कम होती है, जो वजन कम करने वालों के लिए इसे एक बढ़िया स्नैक बनाती है।
Image Source : social वहीं अगर हम मुरमुरे की बात करें तो यह एक हल्का स्नैक है। फाइबर और प्रोटीन से भरपूर होने के कारण यह भी वजन कम करने वालों के लिए अच्छा स्नैक विकल्प है।
Image Source : social मुरमुरे लो कैलोरी फ़ूड है लेकिन हल्का होने की वजह से यह कुछ समय तक ही पेट को भरा रखता है। इसे खाने के बाद आपको कुछ समय बाद भूख लग सकती है।
Image Source : social यानी आप लंबे समय तक भूख कंट्रोल करना चाहते हैं तो मखाने का ऑप्शन बेहतर हैं। वहीं, अगर आपको हल्का और जल्दी पचने वाला स्नैक चाहिए तो मुरमुरे आपके लिए सही रहेंगे।
Image Source : social यानी एक तरह से मखाना और मुरमुरा, दोनों ही जीरो फैट फूड हैं। यानी कि इन्हें खाते समय आपको यह नहीं सोचना है कि आपको कोई नुकसान होगा या फायदा।
Image Source : social Next : सर्दियों में विटामिन डी की कमी से कैसे निपटें और क्या खाएं?