लिवर में गंदगी होने से उसकी कार्यक्षमता पर बुरा असर पड़ता है। इसलिए इसे समय-समय पर डिटॉक्स करना चाहिए।
Image Source : PEXELS आज हम आपको बताएंगे कि वो कौन से फूड्स हैं जिन्हें खाने से आप अपने लिवर को नेचुरल तरीके से डिटॉक्स कर सकते हैं।
Image Source : PEXELS फाइबर वाले फूड्स जैसे कि सेब, गाजर, फूलगोभी, चुकंदर आदि शरीर में विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने के लिए मददगार माना जाता है।
Image Source : PEXELS आपके लिवर के लिए पालक, सरसों का साग जैसी हरी पत्तेदार सब्जियां काफी फायदेमंद हो सकती हैं, इनमें कई तरह के क्लीजिंग कंपाउंड्स होते हैं।
Image Source : PIXABAY आप हेल्दी लिवर के लिए ग्रीन टी भी पी सकते हैं। यह भी लिवर को डिटॉक्स करने में काफी मददगार है।
Image Source : PEXELS लहसुन में सल्फर के कंपाउंड होते हैं जो लिवर को हेल्दी रखने का काम करते हैं और लिवर एंजाइम को सक्रिय रखने के लिए जरूरी होते हैं। इसलिए लिवर को साफ रखने के लिए लहसुन का सेवन करें।
Image Source : PEXELS हल्दी को सबसे शक्तिशाली मसालों में से एक माना जाता है, ये लिवर को नुकसान से बचाने और लिवर सेल्स को जेनरेट करने में मदद करता है।
Image Source : PIXABAY नींबू, संतरा, मौसंबी, आंवला जैसे खट्टे फलों में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स की मात्रा मौजूद होती है। ये सभी फल लीवर को नेचुरल तरीके से डिटॉक्सीफाई करने का काम करते हैं।
Image Source : PIXABAY अपनी डाइट में दाल जरूर शामिल करें। इसके सेवन से लिवर में जमी गंदगी दूर होती है।
Image Source : PEXELS Next : करेले का पानी पीने के 9 फायदे