मेथी के बीज को सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है। लोग शुगर और मोटापा कंट्रोल करने के लिए इसका खूब सेवन करते हैं।
Image Source : socialलेकिन, कुछ लोगों के लिए मेथी का बीज नुकसानदायक हो सकता है। चलिए, जानते हैं किन लोगों को इस बीज का सेवन नहीं करना चाहिए?
Image Source : socialज्यादा मेथी के बीज खाने से कुछ लोगों को पेट से जुड़ी गैस, सूजन या दस्त की परेशानी हो सकती है।
Image Source : socialप्रेग्नेंट महिलाओं को मेथी का बीज कम या बिल्कुल भी नहीं खाना चाहिए। इसमें ऐसे कंपाउंड होते हैं जो यूटेरस में परेशानियां पैदा कर सकते हैं।
Image Source : socialअगर आपका ब्लड प्रेशर लो होता है तो आप मेथी के बेज का सेवन न करें।
Image Source : socialकुछ लोगों को मेथी से एलर्जी हो सकती है। एलर्जी के लक्षणों में स्किन पर रैशेज, सांस की तकलीफ और सूजन शामिल हो सकती है।
Image Source : socialमेथी के बीज का ज्यादा सेवन हॉर्मोनल असंतुलन की वजह बन सकता है। इसलिए हॉर्मोनल के लक्षणों वाले लोगों को मेथी नहीं खाना चाहिए।
Image Source : socialNext : आंख आने पर क्या लगाना चाहिए?