हीट स्ट्रोक से कैसे करें अपना बचाव?

हीट स्ट्रोक से कैसे करें अपना बचाव?

Image Source : social

देश की राजधानी दिल्ली में कड़ी धूप और तेज गर्म हवाओं से लोग लू की चपेट में आ रहे हैं। हीट स्ट्रोक से किडनी, लीवर पर बुरा असर पड़ रहा है।

Image Source : social

हीट स्ट्रोक में शरीर का तापमान 40 डिग्री के ऊपर चला जाता है और हमारा शरीर इसे नियंत्रित नहीं कर पाता है। चलिए हम बताते हैं लू न लगे इसलिए अपना बचाव कैसे करें?

Image Source : social

शरीर में पानी की कमी न होने दें। बॉडी को हाइड्रेटड रखने के लिए दिन भर पानी पियें।

Image Source : social

दोपहर के समय 12 से 3 की बीच घर से बाहर न निकलें। अगर ज़रूरी काम से निकलना पड़ रहा है तो सनग्लासेस, स्कार्फ और पानी का बोतल अपने साथ रख लें।

Image Source : social

धूप में से आने के बाद तुरंत एसी चालू न करें। पहले शरीर का तापमान सामान्य होने दें फिर एसी चालू करें।

Image Source : social

इस मौसम में आपके शरीर को ऑक्सीजन मिले इसलिए हल्के रंग के ढीले वाले कॉटन के कपड़े पहनें।

Image Source : social

हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए ज़्यादा तेल मसाला वाली चीज़ें न खाएं। अपनी डाइट में विटामिन सी, पानी और फाइबर से भरपूर चीज़ें को शामिल करें।

Image Source : social

ऐसे गर्म मौसम में बच्चे और बुजुर्गों का बेहद ध्यान रखना पड़ता है। उन्हें धूप में न जानें दें।

Image Source : social

Next : सोते-सोते पसीने से भीग जाना, गर्मी नहीं हार्ट अटैक का हो सकता है संकेत