अक्सर लोग यूरिन के लिए बार-बार वॉशरूम के चक्कर लगाते हैं। क्या आप जानते हैं एक दिन में कितनी बार यूरिन करना सामान्य है? चलिए हम आपको बताते हैं।
Image Source : social हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि एक हेल्दी व्यक्ति के लिए एक दिन में 6 से 7 बार यूरिन जाना बेहद सामान्य है।
Image Source : social लेकिन कुछ लोग इससे कम या ज़्यादा बार भी यूरिन जा सकते हैं। दरअसल, यूरिन आने की फ्रीक्वेंसी कुछ और चीज़ें पर भी निर्भर करती है।
Image Source : social अगर आप दिन में ज़्यादा पानी पीते हैं या लिक्विड डाइट लेते हैं तो भी आपके यूरिन की फ्रीक्वेंसी बढ़ सकती है। ज़्यादा स्मोकिंग करने से भी यूरिन की फ्रीक्वेंसी बढ़ सकती है।
Image Source : social पानी कम पीने पर यूरिन फ्रीक्वेंसी कम हो जाती है और पेशाब का कलर पीला होने के साथ ही जलन की समस्या भी हो जाती है।
Image Source : social अगर आपको बार-बार यूरिन का प्रेशर आ रहा है लेकिन पेशाब की मात्रा कम हो रही है तो आपको एक बार डॉक्टर को दिखाना चाहिए
Image Source : social Next : हाई यूरिक एसिड में लौकी खाने का तरीका और फायदे