डायबिटीज लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी बीमारी है जो देश दुनिया में तेजी से फ़ैल रही है। इसमें ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करना बेहद जरूरी है।
Image Source : social शुगर के मरीजों को बेहतर डाइट के साथ एक्सरसाइज़ भी ज़रूर करनी चाहिए। खासकर, वॉक की बजाय दौड़ने से हाई शुगर का लेवल कम होता है
Image Source : social ब्रिटिश जनरल स्पोर्ट्स मेडिसिन में छपी एक रिसर्च के अनुसार चलने का ज़्यादा टाइमिंग ही नहीं बल्कि स्पीड भी डायबिटीज को तेजी से कंट्रोल करती है
Image Source : social नॉर्मल स्पीड में चलने वाले लोगों के मुकाबले तेज स्पीड में चलने वाले लोगों को टाइप 2 डायबिटीज का खतरा लगभग 20 % कम होता है।
Image Source : social जितना तेजी से चलते हैं शुगर लेवल उतनी ही तेजी से कम होता है। दौड़ने से पेनक्रियाज के सेल्स को तेजी से काम करने में मदद करता है।
Image Source : social साथ ही तेज चलने से मेटाबोलिज्म मजबूत होता है और खाने से शुगर को तेजी से पचाकर खून में इसका लेवल बढ़ने से रोकता है।
Image Source : social तेज चलने से हार्ट रेट बढ़ता है और शरीर में ऑक्सीजन के लेवल में सुधार होता है,
Image Source : social Next : दाईं या बाईं, किस करवट से सोना है फायदेमंद?