नसों में जमे कोलेस्ट्रॉल का सफाया करेगा ये फल

नसों में जमे कोलेस्ट्रॉल का सफाया करेगा ये फल

Image Source : pixabay

कीवी खाने से कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहता है।

Image Source : freepik

कीवी के रोजाना सेवन से शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल यानी एलडीएल की मात्रा घटती है।

Image Source : freepik

कीवी खाने से शरीर में एचडीएल यानी गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है।

Image Source : freepik

कीवी के सेवन से दिल स्वस्थ रहता है।

Image Source : pixabay

कीवी को अपनी डाइट में शामिल करने वालों में हार्ट संबंधी समस्याएं होने का खतरा कम रहता है।

Image Source : pixabay

कीवी खाने से शरीर में खून का थक्का जमने की समस्या भी नहीं होती है।

Image Source : pixabay

कीवी पेट से कब्ज को दूर करने में भी सहायक होता है।

Image Source : pixabay

एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरपूर कीवी में पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी मौजूद होता है।

Image Source : pixabay

कीवी खाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

Image Source : pixabay

Next : गर्मियों में इन कारणों से हो सकता है बुखार