मोटापा कम करने के लिए आपको रोटी छोड़ने की नहीं बल्कि आटा बदलने की जरूरत है
Image Source : Freepik गेहूं की जगह आप ज्वार का आटा खाना शुरू कर दें, इससे तेजी से वजन कम करने में मदद मिलेगी
Image Source : Freepik ज्वार के आटे से बनी रोटी को भरपेट खाने से भी मोटापा तेजी से कम होने लगेगा
Image Source : Freepik ज्वार में बहुत अधिक फाइबर होता है जिसे खाने से पेट भरा रहता है और पाचन मजबूत होता है
Image Source : Freepik ज्वार में प्रोटीन, विटमिन बी कॉम्प्लेक्स, कैल्शियम और आयरन भी होता है
Image Source : Freepik कैलोरी में कम ज्वार पोटेशियम और फॉस्फोरस जैसे कई पोषकतत्वों का भंडार है
Image Source : Freepik ज्वार ग्लूटेन फ्री डाइट है जिसे ग्लूटेन से एलर्जी वाले लोग आसानी से खा सकते हैं
Image Source : Freepik डायबिटीज के मरीज के लिए भी ज्वार फायदेमंद है इससे ब्लड शुगर कंट्रोल रहेगा
Image Source : Freepik मोटापा कम करने के लिए आप ज्वार की रोटी या इससे बनी दूसरी डिश डाइट में शामिल कर सकते हैं
Image Source : Freepik Next : 43 साल की श्वेता तिवारी, खूबसूरती और फिटनेस में बेटी पलक को भी देती हैं मात