आस-पास हो Viral Infection का मरीज तो, रखें इन बातों का ध्यान

आस-पास हो Viral Infection का मरीज तो, रखें इन बातों का ध्यान

Image Source : social

वायरल इंफेक्शन संक्रामक है और ये एक व्यक्ति से दूसरी व्यक्ति में फैल सकता है।

Image Source : social

ये संक्रामक व्यक्ति की सांस, थूक की बूंद, छींक, खांसी और लार के जरिए दूसरे तक फैल सकता है।

Image Source : social

ऐसे में सबसे पहले तो खुद मास्क लगाकर बैठें।

Image Source : social

इसके बाद आप अपना पानी का बॉटल शेयर न करें।

Image Source : social

आपको संक्रामक व्यक्ति के साथ खाना शेयर करने से बचना चाहिए।

Image Source : social

हर कुछ घंटों के बाद सैनिटाइजर से अपना हाथ साफ कर लें।

Image Source : social

उनके खांसने और छींकने के समय थोड़ी दूरी बनाएं।

Image Source : social

कोशिश करें कि उस व्यक्ति से 6 फीट या इससे ज्यादा की दूरी बनाएं।

Image Source : social

खुद में भी लक्षण नजर आए तो, इलाज करवाएं और हैंड हाइजीन का ध्यान रखें।

Image Source : social

Next : एलर्जिक राइनाइटिस की समस्या में काम आएंगे ये 9 घरेलू उपचार