International Tea Day: सर्दी-खांसी की छुट्टी कर देती है ये 6 तरह की चाय

International Tea Day: सर्दी-खांसी की छुट्टी कर देती है ये 6 तरह की चाय

Image Source : social

आज देश दुनिया में इंटरनेशनल टी डे मनाया जा रहा है। चलिए हम आपको बताते हैं कौन सी चाय पीने से सर्दी खांसी की समस्या नहीं होगी

Image Source : social

अदरक की चाय हमेशा की तरह एवर ग्रीन है। अदरक में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट्स गुण सर्दी-खांसी दूर करने में कारगर हैं।

Image Source : social

ग्रीन टी पीने से मेटाबॉलिज़म मजबूत होता है और कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। ग्रीन टी पीने से मेटाबॉलिज़म मजबूत होता है और कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।

Image Source : social

हर्बल चाय के सेवन से पाचन-तंत्र हेल्दी रहोता है। हर्बल चाय को फूलों, मसालों और हर्ब्स से बनाया जाता है

Image Source : social

लेमन टी पीने से न केवल आपकी इम्यूनिटी बूस्ट होती है बल्कि कोल्ड और कफ भी कंट्रोल होता है।

Image Source : social

पुदीना की चाय सिरदर्द से राहत, सर्दी ज़ुकाम और पाचन को मजबूत करने में बेहद फायदेमंद है।

Image Source : social

एल्डरबेरी चाय में एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है।

Image Source : social

Next : गर्मियों में अलसी खाना नुकसानदायक है या फायदेमंद?