अधूरी नींद एक तरह का स्लीप डिसऑर्डर है
Image Source : Freepik अक्सर कई लोगों को नींद न आने की शिकायत रहती है
Image Source : Freepik एक अध्ययन के अनुसार, अधूरी नींद हार्ट अटैक का कारण बन सकती है
Image Source : Freepik अधूरी नींद से हार्ट अटैक आने की संभावना अधिक होती है
Image Source : Freepik अच्छी नींद के लिए सोने और जागने का समय निर्धारित करें
Image Source : Freepik कैफीन वाली चीजों को कम लें, इससे आपकी नींद पूरी नही होती है
Image Source : Freepik धूम्रपान करने वालों को नींद आने में ज्यादा समय लगता है, इसलिए उनकी नींद पूरी नही होती
Image Source : Freepik अगर अधूरी नींद आपकी जीवनशैली पर असर डाल रही है, तो डॉक्टर से सलाह लें
Image Source : Freepik Next : Weight Loss Tips : सेब के सिरके से वजन करें कम