अगर आपका वजन भी ज़्यादा है तो एक्सरसाइज के साथ इन ज़ीरो कैलोरीज फूड्स को अपनी डाइट लिस्ट में शामिल करें।
Image Source : social सेब, बेरीज और संतरे, नींबू और अंगूर फाइबर और विटामिन सी से भरपूर होने के साथ ही कम कैलोरी वाले फल हैं।
Image Source : social वेट लॉस में खीरे का सेवन बेहद फायदेमंद माना जाता है। बहुत कम कैलोरी के साथ ये बॉडी को भी हाइड्रेटेड रखता है।
Image Source : social मोटापा कम करने के लिए आप अपनी डाइट में लेट्यूस के पत्तों को भी शामिल करें। इनमे कैलोरी काफी कम होती है।
Image Source : social सिरके से बने अचार में भी 10 के आसपास कैलोरी होती है जो बेहद कम है तो चटपट स्वाद के लिए इन्हीं भी अपनी डाइट में शामिल करें।
Image Source : social तरबूज एक ऐसा फल है जो बहुत कम कैलोरी के साथ सुपर हाइड्रेटिंग और मीठा भी है।
Image Source : social मशरूम में कैलोरी कम होती है आप इसका सेवन सब्जी के रूप में या फिर नाश्ते में ग्रिल या स्टफ के तौर पर कर सकते हैं।
Image Source : social Next : खाली पेट काजू खाने से क्या होता है?