बवासीर से हैं परेशान तो खाने की इन चीज़ों से तुरंत बनाएं दूरी

बवासीर से हैं परेशान तो खाने की इन चीज़ों से तुरंत बनाएं दूरी

Image Source : social

बवासीर से निजात पाने के लिए दवाओं के अलावा आपको अपने खानपान का भी ख्याल रखना चाहिए। खाने में लापरवाही आपके लिए समस्याएं पैदा कर सकती है।

Image Source : social

चलिए हम आपको बताते हैं कि बवासीर के मरीज़ों को किन चीज़ों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए।

Image Source : social

अगर आप बवासीर से पीड़ित है तो सादा खाना खाएं। मसालेदार खाने का सेवन भूलकर भी ना करें। यह आपकी समस्या को और बढ़ा सकता है।

Image Source : social

बवासीर से पीड़ित व्यक्ति को हरी या लाल दोनों ही मिर्च का सेवन बिलकुल भी नहीं करनी चाहिए। इसके सेवन से दर्द और जलन की समस्या ज़्यादा बढ़ सकती है।

Image Source : social

बवासीर के मरीजों को मांस, मछली और अंडा का सेवन भी कम से कम करना चाहिए। इसकी तासीर गर्म होती है इसलिए इन्हें पचाना मुश्किल होता है।

Image Source : social

बवासीर के मरीजों के लिए मसूर, राजमा और बीन्स का सेवन भी खतरनाक है। इसलिए इन चीज़ों से दूरी बनाएं।

Image Source : social

घी का सेवन पाइल्स के मरीजों की समस्या को बढ़ा सकता है, इसलिए जितना हो सके घी का सेवन कम करें।

Image Source : social

बाहर के खाने में तेल मसाला बहुत ज़्यादा होता है इसलिए बवासीर के मरीजों को बाहर का तला भुना खाने से बचना चाहिए।

Image Source : social

Next : दिन या रात, रोटी खाने का सही समय क्या है?