लिवर पाचन और मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाने के साथ शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में भी अहम भूमिका निभाता है। इसलिए आपके लिवर का हेल्दी होना बेहद ज़रूरी है।
Image Source : social लिवर डैमेज होने से पहले कुछ इस तरह के संकेत देने लगता है। अगर समय रहते आप इन कुछ लक्षणों को पहचान लें तो लिवर को डैमेज होने से बचाया जा सकता है।
Image Source : social अगर आपके हाथ-पैर में खुजली हो रही है तो सावधान हो जाएं। दरअसल, बॉडी में खुजली का ज़्यादा होना लिवर की समस्या का एक बहुत बड़ा संकेत है।
Image Source : social लिवर डिजीज की वजह से आपके पेट में तरल पदार्थ जमा हो सकता है, जिसकी वजह से पेट के आकार में अचनाक से बदलाव दिखाई देने लगता है।
Image Source : social अगर आपको जी मिचलाने और उल्टी की शिकायत हो रही है तो देरी न करते हुए तुरंत लिवर का टेस्ट कराएं।
Image Source : social अगर आपक पैरों में बार-बार सूजन आ रहा है और झुनझुनी महसूस हो रही है तो यह लिवर डैमेज होने का एक संकेत है।
Image Source : social लिवर डैमेज होने की वजह से बिलीरुबिन का लेवल बढ़ जाता है।जिससे यूरिन का रंग बदल जाता है। ऐसे में यह लक्षण भी लिवर से जुड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है।
Image Source : social Next : इन बीमारियों के मरीज भूलकर भी न खाएं पालक का साग