ब्लड प्रेशर हाई होने पर दिखते हैं ये लक्षण, बिना मशीन ऐसे करें पहचान

ब्लड प्रेशर हाई होने पर दिखते हैं ये लक्षण, बिना मशीन ऐसे करें पहचान

Image Source : social
जब, शरीर में ब्लड प्रेशर हाई होता है तब नसों में खून प्रेशर के साथ बहता है।

जब, शरीर में ब्लड प्रेशर हाई होता है तब नसों में खून प्रेशर के साथ बहता है।

Image Source : social
ब्लड प्रेशर हाई होने से दिल पर जोर पड़ने लगता है जिससे दिल से जुड़ी बीमारियों जैसे- हार्ट अटैक या स्ट्रोक की संभावना बढ़ जाती है।

ब्लड प्रेशर हाई होने से दिल पर जोर पड़ने लगता है जिससे दिल से जुड़ी बीमारियों जैसे- हार्ट अटैक या स्ट्रोक की संभावना बढ़ जाती है।

Image Source : social
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, बीपी बहुत ज्यादा हाई होने पर सिरदर्द की समस्या तेजी से बढ़ती है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, बीपी बहुत ज्यादा हाई होने पर सिरदर्द की समस्या तेजी से बढ़ती है।

Image Source : social
इसके साथ ही अगर छाती में दर्द हो रहा है, सांस लेने में परेशानी या धड़कनअसामान्य हो गई है तो यह भी हाई बीपी के बड़े संकेत हैं।

इसके साथ ही अगर छाती में दर्द हो रहा है, सांस लेने में परेशानी या धड़कनअसामान्य हो गई है तो यह भी हाई बीपी के बड़े संकेत हैं।

Image Source : social
हाई बीपी होने पर लोगों को चक्कर आता है, जी मिचलाने के साथ कई बार उल्टी भी आने लगती है।

हाई बीपी होने पर लोगों को चक्कर आता है, जी मिचलाने के साथ कई बार उल्टी भी आने लगती है।

Image Source : social
अगर नजर धुंधली पड़ रही है या बहुत ज़्यादा एंग्जायटी महसूस हो रहा है तो हो सकता है कि आपका बीपी बढ़ा हुआ है।

अगर नजर धुंधली पड़ रही है या बहुत ज़्यादा एंग्जायटी महसूस हो रहा है तो हो सकता है कि आपका बीपी बढ़ा हुआ है।

Image Source : social
इसके अलावा नाक से खून आना, कान बजना भी हाई बीपी के लक्षणों में शुमार है।

इसके अलावा नाक से खून आना, कान बजना भी हाई बीपी के लक्षणों में शुमार है।

Image Source : social
हालांकि, इन लक्षणो के अलावा उच्च रक्तचाप का पता करने का सबसे बेहतर तरीका रक्तचाप की मशीन से माप कर लगाना है।

हालांकि, इन लक्षणो के अलावा उच्च रक्तचाप का पता करने का सबसे बेहतर तरीका रक्तचाप की मशीन से माप कर लगाना है।

Image Source : social
आंत में पैदा हुई सूजन, तो अपनाएं ये देसी इलाज

Next : आंत में पैदा हुई सूजन, तो अपनाएं ये देसी इलाज

Click to read more..