जब, शरीर में ब्लड प्रेशर हाई होता है तब नसों में खून प्रेशर के साथ बहता है।
Image Source : socialब्लड प्रेशर हाई होने से दिल पर जोर पड़ने लगता है जिससे दिल से जुड़ी बीमारियों जैसे- हार्ट अटैक या स्ट्रोक की संभावना बढ़ जाती है।
Image Source : socialविश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, बीपी बहुत ज्यादा हाई होने पर सिरदर्द की समस्या तेजी से बढ़ती है।
Image Source : socialइसके साथ ही अगर छाती में दर्द हो रहा है, सांस लेने में परेशानी या धड़कनअसामान्य हो गई है तो यह भी हाई बीपी के बड़े संकेत हैं।
Image Source : socialहाई बीपी होने पर लोगों को चक्कर आता है, जी मिचलाने के साथ कई बार उल्टी भी आने लगती है।
Image Source : socialअगर नजर धुंधली पड़ रही है या बहुत ज़्यादा एंग्जायटी महसूस हो रहा है तो हो सकता है कि आपका बीपी बढ़ा हुआ है।
Image Source : socialइसके अलावा नाक से खून आना, कान बजना भी हाई बीपी के लक्षणों में शुमार है।
Image Source : socialहालांकि, इन लक्षणो के अलावा उच्च रक्तचाप का पता करने का सबसे बेहतर तरीका रक्तचाप की मशीन से माप कर लगाना है।
Image Source : socialNext : आंत में पैदा हुई सूजन, तो अपनाएं ये देसी इलाज