कान के अंदर का मैल कैसे साफ करें?

कान के अंदर का मैल कैसे साफ करें?

Image Source : freepik

कान में मैल जमने से कम सुनाई देने लगता है। आइए जानते हैं कान से मैल निकालने का आसान तरीका क्या है।

Image Source : freepik

एक चम्मच बादाम का तेल कानों में डालकर रातभर रखें, सुबह तक ये फूल जाएगा जिसके बाद आप उंगलियों की मदद से आसानी से निकाल सकते हैं।

Image Source : freepik

सेलाइन वाटर की कुछ बूंदें कान में डालें, इससे मैल फूल जाएगा। जिसके बाद आसानी से निकाल सकते हैं।

Image Source : freepik

जैतून का तेल भी कान के मैल को मुलायम बनाता है और निकालने में मदद करता है।

Image Source : freepik

नारियल का तेल भी आप कान में डालकर मैल को फुला सकते हैं। जिसके बाद आसानी ने निकल जाएगा।

Image Source : freepik

नारियल में लहसुन डालकर भी आप तेल बना सकते हैं, इससे कान का मैल आसानी से निकल सकता है।

Image Source : freepik

हाइड्रोजन पेरोक्साइड और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर भी कान में डाल सकते हैं। इससे मैल फूलेगा और आसानी से निकल जाएगा।

Image Source : freepik

इन उपायों से अगर कान का मैल न निकले तो आप डॉक्टर से संपर्क करें।

Image Source : freepik

Next : डोपामाइन और सेरोटोनिन कैसे बढ़ाएं?