आपने देखा होगा कि कई बार हम अमरूद खरीदकर लाते हैं और इनमें कीड़े निकल आते हैं।ऐसी दिक्कत से बचने के लिए आपको जानना चाहिए कि खरीदने से पहले कैसे पता करें कि इसमें कीड़े हैं या नहीं।
Image Source : social तो सबसे पहले आपको ये जानना होगा कि अमरूद के कीड़े असल में फ्रूट फ्लाई (Fruit flies) के बच्चे हैं।
Image Source : social दरअसल, जब अमरूद बढ़ रहे होते हैं तो फ्रूट फ्लाई (Fruit flies) इन्हें आकर खाती हैं।
Image Source : social इसी दौरान ये फ्रूट फ्लाई अमरूद के ऊपर अंडे देती हैं, जिसमें से लार्वा निकलकर अमरूद के फल में छेद करके फल को खराब कर देते हैं।
Image Source : social यानी कि अमरूद पर जितना छेद, उतने कीड़ें।
Image Source : social आप इसे ध्यान देखेंगे तो ये अमरूद पर हल्के काले रंग के छेद के रूप में होंगे जो गहरे नजर आएंगे और उनमें हल्का सा पीलापन या सेब को काटने के बाद जैसा रंग आता है वैसे रंग का दिखेगा।
Image Source : social तो, आपको अमरूद खरीदने से पहले ये चीज ध्यान से देखनी है।
Image Source : social इसके अलावा ज्यादा पके और गले हुए अमरूद खरीदने से बचें। इनमें कीड़े ज्यादा और बड़े साइज के हो सकते हैं।
Image Source : social हमेशा हरे-पीले मिक्सड रंग के साफ अमरूद खरीदने की कोशिश करें जिनमें छेद कम हो।
Image Source : social Next : सोए सोए अकड़ जाती है कमर तो आज़माएं ये नुस्खे मिलेगा तुरंत आराम