पपीता सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है, मगर कई बार इसे खरीदते समय गलती हो जाती है और आप कच्चा पपीता खरीद लाते हैं।
Image Source : social ऐसे में आप पपीता खरीदते समय इन बातों का ख्याल रखें तो इस चीज से बच जाएंगे।
Image Source : social ध्यान रखें कि पीले रंग का पपीता हमेशा पका नहीं होता। इसलिए रंग पर न जाए बल्कि पपीते की धारियों को देखें।
Image Source : social अगर पपीते पर पीले या नारंगी रंग की धारियां दिख रही हैं तो इसका मतलब ये है कि पपीता पका हुआ है।
Image Source : social जिस पपीते का छिलका आपको मोटा और सख्त लगे उसे न खरीदें। ये पूरी तरह से पका हुआ नहीं होता।
Image Source : social पपीते को दबा कर देखें। अगर ये आराम से जब जाए तो ये पका हुआ है।
Image Source : social लेकिन अगर ये कुछ ज्यादा ही दबने लगे तो इसका मतलब ये है कि ये अंदर से गला हुआ है।
Image Source : social अगर पपीता ऊपर से हल्का सफेद रंग का नजर आ रहा है या इस पर सफेद रंग के पैचेस हैं तो इसका मतलब ये है कि पपीता पूरी तरह से अभी पका नहीं है।
Image Source : social अगर किसी पपीते से आपको अच्छी सी खुशबू आ रही है तो इसका मतलब है कि ये पका हुआ है।
Image Source : social Next : घी की तरह कफ पिघला देंगे ये 9 हर्ब और मसाले