गहरी नींद पाने का सबसे आसान तारीका, रातभर चैन से सोएंगे

गहरी नींद पाने का सबसे आसान तारीका, रातभर चैन से सोएंगे

Image Source : Freepik

रात भर करवटें बदलते रहते हैं तो लाइफस्टाइल में करें ये बदलाव

Image Source : Freepik

सोने से 1 घंटे पहले फोन और टीवी से दूरी बना लें

Image Source : Freepik

सोने से कम से कम 4-5 घंटे पहले कैफीन वाली चीजें चाय-कॉफी न पिएं

Image Source : Freepik

रोज रात में सोने से पहले 1 कप हल्का गुनगुना दूध पिएं

Image Source : Freepik

अगर आप दूध नहीं पीते तो इसकी जगह कोई हर्बल टी पी लें

Image Source : Freepik

अच्छी नींद के लिए शाम के वक्त 30 मिनट का वर्कआउट करें

Image Source : Freepik

रात सोने से पहले कोई हल्का और पसंदीदा म्यूजिक बजाएं

Image Source : Freepik

रोज सोने से पहले गुनगुने पानी से हाथ-पैर और फेस वॉश करके सोएं

Image Source : Feepik

रात में कभी भी सोएं लेकिन सुबह जगने का एक फिक्स टाइम फिक्स कर लें

Image Source : Freepik

Next : फेफड़ों को दें मजबूती! सेवन करें ये 9 इम्यूनिटी बूस्टर मसाले