स्ट्रेस फ्री रहने के लिए सबसे ज़रूरी है कि आप खुद से प्यार करना सीखें। अपनी सोच में बदलाव लाएं। पॉज़िटिव सोच गंभीर परिस्थति में भी लड़ने की हिम्मत देती है।
Image Source : social फ्री टाइम में खाली बैठने की बजाय अपना कोई पसंदीदा काम करें जैसे - पेंटिंग, सिंगिंग, कुकिंग, फोटोग्राफी आदि
Image Source : social सुबह और शाम के समय नंगे पैर घास पर चलने की आदत डालें। इससे आपका माइंड रिलैक्स होगा।
Image Source : social अपने आप को एंजाइटी से बचाने के लिए आप नियमित तौर पर योग करें। योग करने से आपको मानसिक तौर पर सुकून मिलेगा
Image Source : social जितना हो सके नकारात्मक लोगों से दूरी बनाएं। जो लोग दूसरों की बुराई करते हैं या चुगली करते हैं उनसे बात करना बंद कर दें।
Image Source : social अगर आपका कोई दोस्त, रिश्तेदार या कलीग करियर में आगे बढ़ रहा है तो हर समय उसके बारे में न सोचें। बार बार खुद से उनकी तुलना न करें।
Image Source : social अपना पसंदीदा स्पोर्ट्स खेलें। नए लोगों से मेल जोल बढ़ाएं। नई हॉबी डेवलेप करें। ऐसा करने से आप धीरे-धीरे डिप्रेशन से बाहर आएंगे
Image Source : social इन सब चीज़ों को करने के बाद भी अगर आपको मेंटल पीस नहीं मिल रहा है तो आप बेझिझक थेरेपी शुरू करें। दिमाग के डॉक्टर से मिलें और उन्हें अपने बारे में बताएं।
Image Source : social Next : एल्युमीनियम या स्टील स्वास्थ्य के लिहाज से कौन सा कुकर है बेहतर