सूखी खांसी में तुरंत आराम के लिए क्या करें?

सूखी खांसी में तुरंत आराम के लिए क्या करें?

Image Source : social

सबसे पहले तो नमक पानी का गरारा करें।

Image Source : social

सूखी खांसी में शहद तेजी से काम करती है। ये गले को आराम दिलाती है।

Image Source : social

आप अपने मुंह में अदरक दबा सकते हैं।

Image Source : social

हल्दी का काढ़ा पिएं। ये एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-वायरल है जो कि इस समस्या में कारगर है।

Image Source : social

लौंग की चाय पिएं। ये एंटीइंफ्लेमेटरी है जो खांसी में कारगर तरीके से काम करती है।

Image Source : social

मुलेठी की चाय लें या मुंह में मुलेठी की छाल दबा लें।

Image Source : social

सूखी खांसी में गुड़ भी कारगर तरीके से काम कर सकती है।

Image Source : social

मुंह में पिप्पली रख लें और इसे आराम से चूसें।

Image Source : social

काली मिर्च में देसी घी मिलाकर इसका सेवन करें।

Image Source : social

Next : इन सुपरफूड्स के सेवन से विटामिन B-12 की कमी हो जाएगी फुर्र