अगर आप डाइट पर हैं और अपना वजन तेजी से कम करना चाहते हैं तो खाने में रागी की रोटी जरूर शामिल करें। जानें, वजन कम करने में यह सुपरफूड कितना फायदेमंद है?
Image Source : socialनाचनी, सरसों के दाने जैसा छोटा और हल्के ब्राउन रंग का अन्न होता है जिसे पीसकर इसका आटा तैयार किया जाता है।
Image Source : socialनाचनी पोषक तत्वों से भरपूर है। इसमें कैल्शियम, फाइबर, प्रोटीन, अमीनो एसिड, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट काफी मात्रा में पाए जाते हैं।
Image Source : socialऐसे में वजन कम करने के लिए गेहूं और चावल की जगह अपनी डाइट में फाइबर से भरपूर इस आनाज का सेवन करें।
Image Source : socialरागी में मौजूद ट्रिप्टोफैन नामक अमीनो एसिड वजन तेजी से कम करने में आपकी मदद करता है।
Image Source : socialयह एसिड आपकी भूख को कम कर देता है, जिससे आप ओवरईटिंग से बचते हैं।
Image Source : socialआप नाचनी का इस्तेमाल रोटी, भाकरी, स्टफिंग पराठे, चिला, डोसा और सूप के रूप में भी कर सकते हैं।
Image Source : socialनाचनी का सेवन करने से पाचनतंत्र और दिल की सेहत भी बेहतर होती है और कब्ज जैसी गंभीर परेशानी भी दूर होती है।
Image Source : socialNext : किशमिश की तासीर कैसी होती है?