काजू में भी आजकल मिलावट हो सकती है। ये नकली काजू तबीयत खराब कर सकते हैं।
Image Source : social काजू के रंग से इसकी पहचान करें। हल्का पीला काजू नकली हो सकता है। तो, सफेद रंग वाला काजू असली हो सकता है।
Image Source : social नकली काजू में घुन या कीड़े लगे हुए और अजीब से नजर आ सकते हैं।
Image Source : social नकली काजू के अंदर तेल की महक आती है।
Image Source : social इसका स्वाद भी किसी गंदे तेल की तरह हो सकता है।
Image Source : social असली काजू बिलकुल साबूत और सफेद होते हैं।
Image Source : social असली काजू शेप में बड़ा और लंबा-मोटा होता है।
Image Source : social इसका स्वाद सौंधा और हल्का मीठा सा होता है।
Image Source : social तो, सस्ते के चक्कर में मिलावटी काजू न खरीद लें।
Image Source : social Next : इन सब्जियों से दूर हो सकती है शरीर में आयरन की कमी