पानी पीने से शरीर हाइड्रेटेड रहता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक दिन में कितने पानी पीना चाहिए? चलिए हम आपको बताते हैं।
Image Source : social आपके शरीर के लिए कितना पानी पीना सही है, इसका कोई तय अनुपात नहीं है। हर इंसान का शरीर अलग अलग होता है और ऐसे में पानी की जरूरत भी अलग अलग होती है
Image Source : social एक दिन में कितना पानी पीना चाहिए ह उम्र, लिंग, वजन, मौसम, फिजिकल एक्टिविटी और मानसिक तौर पर वह कैसा महसूस कर रहा है इस पर तय होती है।
Image Source : social पानी की कमी से बॉडी हाइड्रटेड हो जाती है इसलिए डॉक्टर सलाह देते हैं की स्वस्थ और हेल्दी रहने के लिए दिन भर में कम से कम 7 से 8 गिलास पानी पीना चाहिए।
Image Source : social कम पानी पीने से सिर्फ बॉडी हाइडट्रेडे ही नहीं होती बल्कि किडनी स्टोन और डिहाइड्रेशन जैसी कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं।
Image Source : social Next : शरीर में रहने लगा है दर्द/अकड़न? हो सकती है इस विटामिन की कमी