डेंगू एडीज एजिप्टी (Aedes aegypti) मच्छर के काटने से फैलता है।
Image Source : socialडेंगू मच्छर सुबह के दो घंटे और शान ढलने से पहले सबसे ज्यादा सक्रिय होती हैं।
Image Source : socialडेंगू मच्छर काटने के 3-5 दिनों बाद लक्षण नजर आते हैं।
Image Source : socialडेंगू बुखार का पहला संकेत है हड्डीतोड़ बुखार जिसमें हड्डियों में दर्द के साथ बुखार होता है।
Image Source : socialकुछ लोगों को सिरदर्द या आंखों के पीछे दर्द महसूस हो सकता है।
Image Source : socialडेंगू बुखार लगभग 4 से 10 दिनों तक रह सकता है।
Image Source : socialइस दौरान शरीर में तेज दर्द हो सकता है।
Image Source : socialइसके अलावा लगातार प्लेटलेट्स की कमी हो सकती है।
Image Source : socialऐसे में तुरंत टेस्ट करवाएं और डॉक्टर को दिखाएं।
Image Source : socialNext : दूध पीने से पहले या बाद में क्या नहीं खाना चाहिए