हाथ पैर सुन्न पड़ जाए तो क्या करना चाहिए? जानें 9 टिप्स

हाथ पैर सुन्न पड़ जाए तो क्या करना चाहिए? जानें 9 टिप्स

Image Source : freepik

हाथ पैर सुन्न पड़ जाए तो सबसे पहले जहां हैं वहीं इनमें, मूवमेंट की कोशिश करें।

Image Source : social

खड़े होकर हाथ को टाइट करें और ऊपर-नीचे और आगे-पीछे मुडें।

Image Source : freepik

कुछ ऐसा करें कि ब्लड सर्कुलेशन तेज हो जाए।

Image Source : social

अपने हाथों और कलाइयों की धीरे-धीरे मालिश करें।

Image Source : social

इसके बाद अपने हाथ या पैर पर जोर की चुटकी काटें।

Image Source : freepik

इस तरह की चीज रिफेल्स एक्शन पैदा करती है जिससे ब्रेन ब्लड सर्कुलेशन को तेज करता है।

Image Source : social

अपने हाथों पर गर्म, गीला तौलिया रखें।

Image Source : freepik

विटामिन बी-12 फूड्स को डाइट में शामिल करें।

Image Source : freepik

रोजाना हाथ और पैरों की एक्सरसाइज करें।

Image Source : social

Next : जीभ में छाले हो जाने के बाद क्या करना चाहिए? जानें 9 टिप्स