HIV क्या है? जानें इसके शुरुआती लक्षण

HIV क्या है? जानें इसके शुरुआती लक्षण

Image Source : social

एचआईवी का फुल फॉर्म है ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस (Human immunodeficiency virus)

Image Source : social

HIV असुरक्षित यौन संपर्क, अवैध इंजेक्शन, नशीली दवाओं, संक्रमित खून के संपर्क और मां से बच्चे में फैल सकता है।

Image Source : social

HIV, व्हाइट ब्लड सेल्स को नष्ट कर देता है जो शरीर को बीमारियों से लड़ने में मदद करती थी।

Image Source : social

एचआईवी के लक्षण शुरुआत में फ्लू की तरह होते हैं। जैसे खांसी, जुकाम और बुखार का बार-बार होना।

Image Source : social

अचानक वजन कम होना और पेट में समस्या बने रहना।

Image Source : social

लिंफ नोड्स में सूजन और गले में खराश आ जाना।

Image Source : social

शरीर मे लाल चकत्ते होना।

Image Source : social

मांसपेशियों में दर्द और ज्यादा थकान रहना।

Image Source : social

किसी भी बीमारी का जल्दी ठीक न होना।

Image Source : social

Next : एलर्जिक राइनाइटिस की समस्या में काम आएंगे ये 9 घरेलू उपचार