तुलसी के पत्तों में मौजूद में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी- बैक्टीरियल, एंटी-वायरल, एंटी-फ्लू, एंटीबायोटिक, एंटी-इफ्लेमेन्ट्री के गुण आपकी सेहत की बेहतरीन देखभाल करते हैं। चलिए आपको बताते हैं इसे खाने से आपको क्या फायदा होगा।
Image Source : social अगर आपके मुंह से बदबू आ रही है, तो तुलसी के कुछ पत्तों को चबा लें। ऐसा करने से दुर्गंध चली जाती है।
Image Source : social सर्दी-खांसी जैसी समस्या में तुलसी बेहद असरदार है। जब भी आपको सर्दी या खांसी हो तो इसका चाय या काढ़ा पियें।
Image Source : socail तुलसी कमजोर इम्यूनिटी को स्ट्रांग बनाते हैं। अपनी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए लिए आप तुलसी के पत्तों का काढ़ा बनाकर पी सकते हैं।
Image Source : social तुलसी की पत्तियों का सेवन कर आप स्किन पर आने वाले कील-मुहांसे की समस्या को दूर कर सकते हैं।
Image Source : social अगर आपको कब्ज, एसिडिटी गैस की समस्या है तो तुलसी के बीजों को पानी में डाल दें और उसके फूलने के बाद पियें। इस पानी को बीज के साथ पीने से हाजमा दुरुस्त होता है
Image Source : social जो लोग बढ़ते वजन से परेशान हैं तुलसी में फाइबर भरपूर पाया जाता है। तुलसी के बीज को खाने से काफी देर तक भूख नहीं लगती जिससे वजन धीरे-धीरे कम होने लगता है।
Image Source : social तुलसी के पत्तों का सुबह के समय सेवन करना आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होगा।
Image Source : social Next : हार्ट अटैक आने के बाद कितने पर्सेंट रहते हैं बचने के चांस