फिटकरी में पाए जाने वाले एंटी बैक्टीरियल गुण हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। आइए आज हम आपको इसके फ़ायदे के बारे में बताते है।
Image Source : Social अगर आपके शरीर पर लगी किसी चोट, जख्म या घाव से लगातार खून बह रहा है तो ऐसी स्थिति में फिटकरी बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है।
Image Source : social फिटकरी के पानी से अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। फिर थोड़ी देर बाद साफ पानी से अपना चेहरा धो लें। आपको कुछ समय के लिए स्किन पर झुर्रियों से राहत मिल जाएगी।
Image Source : social अगर आप दांतो में दर्द की समस्या से परेशान हैं तो इसमें भी फिटकरी बहुत कारगर साबित हो सकती है।
Image Source : social यूरीन इफेक्शन की समस्या में भी फिटकरी बेहद फायदेमन्द है। इसके पानी से हर रोज अपने प्राइवेट एरिया की सावधानीपूर्वक सफाई करें। इससे यूरीन की जगह होने वाले इंफेक्शन से राहत मिल जाएगी
Image Source : social अगर आप खांसी या अस्थमा की बीमारी से जूझ रहे हैं तो फिटकरी आपके लिए किसी जड़ी-बूटी से कम नहीं है।
Image Source : social Next : गुणों की खान है अंजीर, खाते ही ये बीमारियां होंगी दूर