हरड़ की गुठली को पीसकर सिर में लेप लगाने से आधा सिर दर्द से छुटकारा मिलता है
Image Source : social आँखों में जलन और दर्द होने पर हरड़ को पानी में भिगोकर सुबह उस पानी से आँखें धोने पर शीतलता मिलती है।
Image Source : social अगर लंबे समय से कफ से परेशान हैं तो हरड़ चूर्ण को 2-5 ग्राम की मात्रा में सेवन करने से सर्दी खांसी से आराम मिलता है।
Image Source : social अगर कुछ गलत खान-पान के कारण उल्टी जैसा महसूस हो रहा है तो हरड़ का इस्तेमाल फायदेमंद है।
Image Source : social हरड़ उन लोगो के लिए फायदेमंद है जिनको कब्ज की समस्या बनी रहती है।
Image Source : social बवासीर के दर्द से राहत पाने के लिए हरड़ का काढ़ा बनाकर पाइल्स के मस्सों को धोने से लाभ होता है।
Image Source : social हरड़ की तासीर गर्म होती है इसलिए इसका सेवन गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं माना जाता है।
Image Source : social हरड़ त्वचा की नमी को कम करती है इसलिए जिन लोगों की त्वचा ड्राई है उन्हें इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
Image Source : social Next : कैंसर से लड़ने वाले 10 सबसे अच्छे खाद्य पदार्थ क्या हैं?