इलायची का इस्तेमाल ज़्यादातार मिठाइयों, बिरयानी या स्वीट डिश को बनाने के लिए किया जाता है।
Image Source : social लेकिन क्या आप जानते हैं यह सुगन्धित मसाला सेहत के लिए भी बहुत लाभकारी है। चलिए जानते हैं इसे खाने से क्या होता है?
Image Source : social इलायची में ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो पाचन तंत्र को दुरुस्त रखते हैं और पेट की जलन को कम करते है जिससे एसिडिटी, अपच से आराम मिलता है।
Image Source : social सर्दी होने पर गले में खराश होने लगती है। ऐसे में इलायची का सेवन खांसी और गले की खराश से आराम दिलाने में फायदेमंद होता है।
Image Source : social इलायची में मौजूद पोटैशियम और मैग्नीशियम जैसे खनिज पदार्थ ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने में मदद करते हैं।
Image Source : social इलायची में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो फेफड़ों में खून के प्रवाह को ठीक रखते हैं जिससे फेफड़े स्वस्थ रहते हैं
Image Source : social अगर आप भी मुंह की बदबू से परेशान हैं तो इलायची के कुछ दाने ज़रुर खाएं।
Image Source : social इलायची की चाय पीने से पेट और सांसो से जुड़े रोगों से तो छुटकारा मिलता ही है साथ ही ये तनाव को दूर करती है।
Image Source : social Next : इलायची में कौन-कौन से पोषक तत्व पाए जाते हैं?