क्यों आता है मसूड़ों से खून? जानिए वजह और सावधानियां

क्यों आता है मसूड़ों से खून? जानिए वजह और सावधानियां

Image Source : freepik

मसूड़ों से खून आना एक आम समस्‍या है लेकिन कभी-कभी ये बड़ी समस्‍या का संकेत भी हो सकता है।

Image Source : freepik

तेजी से ब्रश करने से मसूड़ों से खून आने की दिक्‍कत हो सकती है।

Image Source : freepik

मसूड़ों से खून आना रोकने के लिए हल्के गुनगुने पानी में नींबू निचोड़कर इससे कुल्ला करें।

Image Source : freepik

लौंग के तेल को वहां रगड़ें जहां से खून आ रहा हो। इससे ब्लीडिंग बंद हो जाएगी।

Image Source : freepik

2 चम्मच white vinegar एक गिलास पानी में मिलाकर कुल्ला करें। इससे समस्या खत्म हो जाएगी।

Image Source : freepik

आधा चम्‍मच सरसों के तेल में चुटकीभर हल्‍दी मिलाएं। इससे मसूड़ों की उंगलियों से हल्‍की मालिश करें।

Image Source : freepik

एक चम्‍मच नारियल तेल से मसूड़ों की मालिश करें, इससे खून आने की समस्या खत्म हो जाएगी।

Image Source : freepik

मसूड़ों से खून आने पर उस हिस्‍से की बर्फ से सिकाई करें। इससे तुरंत आराम मिलेगा।

Image Source : freepik

Next : गर्मियों में इन कारणों से हो सकता है बुखार