मुंह में छाले होने पर एक गिलास पानी में फिटकरी मिला लें। इस पानी से दो-तीन बार कुल्ला करें। इससे गंदे बैक्टीरिया साफ हो जाएंगे।
Image Source : freepik ग्लिसरीन और फिटकरी को मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे रूई के फाहे की मदद से जहां पर छाले हैं वहां पर लगाएं।
Image Source : freepik घी मुंह के छालों को हटाने में बेहद फायदेमंद है।
Image Source : freepik आप छालों पर एलोवेरा जेल या फिर एलोवेरा जूस लगा सकते हैं। इससे आपके छाले तुरंत गायब हो जाएंगे
Image Source : freepik आधे चम्मच शहद में थोड़ी सी इलायची मिक्स कर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को छालों वाली जगह पर लगाएं। इससे छालों के दर्द से आराम मिलेगा।
Image Source : freepik Next : शरीर में डायबिटीज के संकेत देते हैं ये लक्षण